सोमवार, 28 नवंबर 2022

फुले की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित, विचार गोष्ठी

फुले की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित, विचार गोष्ठी


सामाजिक क्रांति के अग्रदूत रहे महात्मा ज्योतिबा राव फूले की पुण्यतिथि के अवसर पर गोष्ठी का किया आयोजन।

गोपीचंद 

बागपत। बड़ौत नगर के आजाद नगर में कल्याण भारती सेवा संस्थान, संबंधता प्राप्त (ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज) के  कार्यालय पर सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा राव फुले की पुण्यतिथि के अवसर पर वैदिक यज्ञ के माध्यम से श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए और उनके जीवन चरित्र व सामाजिक कार्यों और आदर्शों पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। 

गोष्ठी में कल्याण भारती सेवा संस्थान के प्रबंध निदेशक वह जिला प्रतिनिधि (ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज के जिला प्रतिनिधि) गोपी चन्द सैनी ने महात्मा ज्योतिबा राव फूले के जीवन चरित्र और कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उनके लिए  भारत सरकार से भारत रत्न के  सम्मान की मांग कि और कहा कि यह सम्मान भारत के दलितों, वंचितो, शोषितों वह पिछड़े वर्गों के लिए भी सामाजिक जागरूकता और सम्मान का विषय है। इसी क्रम में मास्टर राजीव कुमार ने इस पर अपने विचार रखते हुए कहा कि महात्मा जीतिबा राव फूले एक महान सामाजिक शिक्षक के रूप में उस समय कल खण्ड में देव दूत के रूप में अपनी सक्रिय भूमिका और सूझ बूझ से अन्य सामाजिक कुरीतियों के निवारण के लिए अग्रणीय रहें हैं।

जिनके फलस्वरूप आज का शोषित, वंचित, दलित,पिछड़ा वर्ग आज स्वतंत्र रूप से अपना जीवन यापन करने में सक्षम हुआ है। गोष्ठी में उपस्थित सभी सम्मानित व्यक्तियों ने इस विषय पर अपने अपने विचार रखे। और संबंधित विषय पर कि गई मांग पीआर अपनी सहमति दी। कार्यक्रम में मास्टर राजकुमार रुहेला यज्ञ ब्रह्मा रहें और मास्टर राजीव कुमार और गोपी चन्द सैनी यजमान रहें। मास्टर सहनसरपाल, मास्टर कवरपाल शर्मा, रामकिशन, राजा धन गड, सुशील कुमार, विनीत कुमार, राजबीर, अन्य सम्मानित साथी मुख्य सहभागी के रूप में उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...