आरएलडी-सपा गठबंधन के प्रत्याशी भैया को समर्थन
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। आजाद समाज पार्टी ने राष्ट्रीय लोकदल- समाजवादी पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया को समर्थन दिया। मंगलवार को आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद ने चौधरी जयंत सिंह से मुलाकात की। भारतीय संविधान की रक्षा व सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूत करने के लिए, किसानों, मज़दूरों, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं एवं अन्य वंचितों के अधिकारों की लड़ाई को मजबूती से लड़ने के लिए, आजाद समाज पार्टी उत्तर प्रदेश के अंदर हो रहे उपचुनाव में खतौली विधानसभा पर राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन के उम्मीदवार को साझा रूप से चुनाव लड़वाने का काम करेगी।
आगे भी समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल एवं आजाद समाज पार्टी मिलकर सरकार के अन्याय पूर्ण रवैये के खिलाफ एकजुट होकर मजबूती के साथ हर मोर्चे पर संगठित होकर लड़ेंगी। खतौली उपचुनाव में आजाद समाज पार्टी के समर्थन के लिए राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह ने आभार व्यक्त किया और कहा की चंद्रशेखर जी की इस सार्थक पहल से न्यायप्रिय समाज के हौसले और बुलंद होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.