मंगलवार, 1 नवंबर 2022

दिल्ली में लगीं आग, लोगों के फंसे होने की आशंका

दिल्ली में लगीं आग, लोगों के फंसे होने की आशंका

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया। दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद रहीं। कुछ घायल हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है, सभी की हालत स्थिर है और उन्हें मामूली चोटें आई हैं। वहीं, 2 लोगों की मृत्यु हुई है, उनकी पहचान की जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 3 लोगों को बचाया गया है। कई और लोगों के आग में फंसे होने की आशंका है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक आग एक फुटवियर कंपनी में लगी है। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। हालांकि अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है। कुछ और लोग भी झुलस गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। सभी की हालत स्थिर है। राहत और बचाव कार्य जारी है। हादसे में राहत और बचाव के लिए पहुंचे दमकलकर्मियों ने कुछ लोगों को इमारत से बाहर निकाला है जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंगलवार की सुबह नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में आग लग गई थी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हैं वहीं राहत और बचाव का अभियान जारी है। ये इमारत नरेला के इंडस्ट्रियल एरिया के ई-ब्लॉक में स्थित है। ये इमारत तीन सौ वर्ग मीटर क्षेत्र में बनी है। ये फैक्ट्री तीन मंजिला इमारत में है। इसकी दूसरे और तीसरे फ्लोर पर आग लगी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...