पुल की ऊंचाई बढ़ाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा
भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर एक्सप्रेस-वे के पुल की ऊंचाई बढ़ाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर पुल की ऊंचाई बढ़ाने की मांग की है। उधर किसान यूनियन ने किसानों का समर्थन करते हुए पुल की ऊंचाई न बढ़ाने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।थानाभवन क्षेत्र के गांव भैसानी इस्लामपुर के ग्रामीणों ने डीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया कि भैसानी इस्लामपुर से थानाभवन रास्ते पर दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर एक्सप्रेसवे के पुल का निर्माण किया जा रहा है। पुल का निर्माण सड़क उखाड़कर सड़क से दो फुट नीचे लिंटर डालकर निर्माण किया जा रहा है।
ऊपर की लिंटर की ऊंचाई लगभग 10 फुट पर रखी गई है। गांव के रास्ते के बीच बन रहे इस पुल की ऊंचाई मात्र 10 फुट होने के कारण इसके नीचे से धान की फसल, गन्ने की ट्रॉली, ट्रक, पशुओं के लिए चारा, पराली आदि ले जाना संभव नहीं है। जिसके चलते किसानों के लिए यह बड़ी समस्या बन रही है। मामले को लेकर ग्रामीणों ने कंपनी के जूनियर इंजीनियर से संपर्क किया और समस्या से अवगत कराया। आरोप है कि जेई ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने डीएम से पुल की ऊंचाई कम से कम 20 फुट कराने की मांग की है।
उधर भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष कपिल खाटियान, जिला सचिव मुकम्मल पहलवान ने मौके पर पहुंचकर किसानों का समर्थन करते हुए कार्रवाई न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। इस अवसर पर मोहम्मद यूनुस पूर्व प्रधान, सालिम, राशिद, खालिद, शोएब, साबिर, साजिद, फैयाज, तैमूर, शाहिद, शहजाद आदि मौजूद रहे। इसके अलावा किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने डीएम को पत्र देकर अंडरपास की ऊंचाई बढ़वाने की मांग की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुरेशपाल सिंह पुंडीर, शहजाद, यासीन, लियाकत आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.