मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक व अमर्यादित टिप्पणियां
संदीप मिश्र
लखनऊ। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि विलुप्त होने की दहलीज पर खड़ी कांग्रेस पार्टी के गालीबाज नेताओं ने समय-समय पर प्रधान सेवक नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक एवं अमर्यादित टिप्पणियां की हैं। इस बार कांग्रेस नेता मधुसूधन मिस्त्री ने अपने एक साक्षात्कार के दौरान गुजरात चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की औकात बताने की बात कही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस नेता मधुसूधन मिस्त्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि औकात बताने का रिमोट जनता जनार्दन के पास है, जिसका वह 2014 से सही इस्तेमाल करती आई है।
भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने ट्वीट किया कि देश की जनता ने इन गालियों का जवाब हर बार इवीएम पर कमल का बटन दबाकर किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि जैसे विगत 27 वर्षों से कांग्रेस पार्टी को उसकी औकात गुजरात की जनता दिखाती आयी है ठीक उसी प्रकार अपने बेटे के इस अपमान का करारा जवाब आगामी चुनाव में जरूर देगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.