गुरुवार, 10 नवंबर 2022

विरोध: भाकियू ने एसएसपी के घेराव का ऐलान किया

विरोध: भाकियू ने एसएसपी के घेराव का ऐलान किया

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। भाकियू की युवा इकाई के जिलाध्यक्ष कपिल सोम की गिरफ्तारी के विरोध में आज भाकियू ने एसएसपी के घेराव का ऐलान किया है। भारतीय किसान यूनियन जिला मुजफ्फरनगर की एक बैठक जिला कार्यालय पर हुई। बैठक में किसानों की बिजली समस्या, गन्ना मूल्य भुगतान और राजस्व विभाग द्वारा किसानों को अनर्गल रूप से परेशान करने के साथ-साथ भारतीय किसान यूनियन के युवा जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर कपिल सोम की गिरफ्तारी को लेकर भी गहन विचार-विमर्श हुआ।

विचार विमर्श के अनुसार निर्णय लिया गया कि रतनपुरी थाने का घेराव कर धरना प्रदर्शन करने पर प्रशासन द्वारा कपिल सोम के मामले में दिनांक 12 नवंबर तक का जो जांच कर समाधान का समय दिया हुआ है, यदि निष्पक्ष जांच कर समाधान नहीं किया गया तो 14 नवंबर को भारतीय किसान यूनियन जिला मुजफ्फरनगर द्वारा एसएसपी कार्यालय’ का घेराव किया जाएगा और यह घेराव अनिश्चितकालीन होगा।

बैठक के माध्यम से पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा स्पष्ट रूप से चेताया गया कि जिला प्रशासन को चाहिए कि कपिल सोम के मामले में पक्ष और विपक्ष दोनों को बैठाकर अति शीघ्र मामले का निपटारा कराएं क्योंकि आज क्षेत्र और गांव के लोगों द्वारा यह बताया गया कि जिस वक्त घटना हुई कपिल सोम और उसका भाई उस विवाद की घटना में मौजूद नहीं थे। प्रशासन द्वारा कुछ लोगों के कहने पर एक तरफा गलत कार्यवाही की गई जिस कारण भाकियू कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है।

बैठक में नवनियुक्त जिला प्रभारी चौधरी विनय कुमार भी मौजूद रहे और संचालन चौधरी शक्ति सिंह जिला मीडिया प्रभारी ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष नवीन राठी, महिला विग जिला अध्यक्ष सोनिया सैनी, रजनी शर्मा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी, एनसीआर उपाध्यक्ष युवा सतेंद्र पुंडीर जिला प्रभारी मेरठ अशोक घटायन युवा मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा नगर अध्यक्ष गुलबहार राव भारतवीर आर्य ओमप्रकाश शर्मा महकार सिंह अनुज पहलवान राजेंद्र बालियान शाहिद आलम बिट्टू प्रधान सचिन चौधरी राहुल अहलावत अंकुश प्रधान गुलाब चौधरी इमरान चौधरी मोमिन त्यागी प्रताप सिंह प्रधान हरिओम खाईखेड़ी देव अहलावत संजय त्यागी खाईखेड़ी विकास चौधरी विजेंद्र बालियान मानसिंह मलिक जोली मलिक संजीव पवार जोगिंदर पहलवान अमरजीत तोमर विपुल निरवाल कुकू शर्मा संदीप सोम परविंदर ढाका सत्येंद्र चौहान राजेंद्र सैनी रुस्तम मुनाजिर पहलवान महमूद त्यागी राजवीर सिंह साजिद कुरेशी जहांगीर मोहब्ब्त अली मंगता प्रधान खुड्डा मोनू ठाकुर तुषार शर्मा प्रमोद गुलिया आदि के साथ साथ सैकड़ों किसान व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...