सेतु को प्रतिष्ठित ‘एजुथाचन पुरस्कार’ के लिए चुना
इकबाल अंसारी
तिरूवनंतपुरम/कोट्टायम। प्रसिद्ध मलयालम कथा लेखक सेतु को इस वर्ष केरल सरकार के प्रतिष्ठित ‘एजुथाचन पुरस्कार’ के लिए चुना गया है। मलयालम भाषा और साहित्य में उनके समग्र योगदान को देखते हुए उन्हें इस सम्मान के लिये चुना गया है। मंगलवार को यहां पुरस्कार की घोषणा करते हुए राज्य के संस्कृति मंत्री वी एन वसावन ने कहा कि एक लेखक के तौर पर सेतु का अनुभव आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा।
मंत्री ने कहा कि उन्होंने आंदोलनों और चलन की परिभाषाओं से परे हटकर साहित्य के आधुनिकीकरण पर ध्यान केंद्रित किया। पेशे से एक बैंकर 80 वर्षीय सेतु की प्रसिद्ध कृतियों में ‘पांडवपुरम’ और ‘अत्यालंगल’ (उपन्यास) और ‘पेटीस्वपनंगल’ और ‘सेतुविंते कथकल’ (लघु कहानी) शामिल हैं। सेतु उपन्यास और लघु कहानी दोनों के लिए केंद्र साहित्य अकादमी पुरस्कार और केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार भी प्राप्त कर चुके हैं। राज्य सरकार के सर्वोच्च साहित्यिक सम्मान एजुथाचन पुरस्कार के तहत पांच लाख रुपये और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.