धूमधाम के साथ निकाली जाएगी 'भैरव' की शोभायात्रा
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। सोमवार को नई मंडी स्थित श्री बाला जी धाम से श्री महाकाल बटुब भैरव बाबा की शोभायात्रा बड़े धूमधाम के साथ निकाली जाएगी। यात्रा नई मंडी और शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव कल्लरपुर में स्थित श्री महाकाल बटुक भैरव बाबा एवं शनिदेव सिद्धपीठ मंदिर पर पहुंचेगी।
गांव कल्लरपुर कछौली में श्री महाकाल बटुक भैरव बाबा जी का सिद्ध पीठ मंदिर है। यहां पर श्री महाकाल भैरवाष्टमी महोत्सव मनाया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरूआत 14 नवम्बर सोमवार को श्री बालाजी धाम से श्री महाकाल भैरव बाबा की शोभायात्रा से शुरू की जाएगी। यात्रा बालाजी धाम से शुरू होकर पटेल नगर, वकील रोड, गौशाला रोड आदि से होते हुए भोपा पुल पर पहुंचेगी। यहां से यात्रा बचन सिंह चौक, मालवीय चौक, टाउन हाल रोड से शिव चौक से रूडकी रोड होते हुए शहाबुद्दीनपुर रोड से गांव कल्लरपुर स्थित सिद्धपीठ मंदिर में पहुंचेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.