जनपद में कोई पशु 'एलएसडी' बीमारी से ग्रसित नहीं
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। जनपद में पशुओं में भयानक रूप से फैली एलएसडी बीमारी पर प्रशासन ने पूर्ण रूप से नियत्रण पा लिया है। अब जनपद में कोई पशु इस बीमारी से ग्रसित नहीं रहा है। चिकित्साधिकारी डा. दिनेश कुमार ने बताया कि जनपद में एलएसडी बीमारी से कोई नया पशु ग्रसित नही पाया गया। पूर्व से ग्रसित पशुओं में से 14683 पशु स्वस्थ हो गये हैं। यह बीमारी एक संक्रामक रोग विषाणुजनित बीमारी है, अधिकांशत: यह बीमारी गोवंशीय पशुओं में पायी जाती है, रोग का संचारण, फैलाव, प्रसार पशुओं में मक्खी, चीचडी एवं मच्छरों के काटने से होता है।
इस बीमारी से प्रभावित पशुओं को बुखार होना, पूरे शरीर में जगह-जगह नोड्यूल, गांठों का उभरा हुआ दिखाई देना है। बीमारी से ग्रसित पशुओं में मृत्यु दर अनुमानित 1 से 5 प्रतिशत है। एलएसडी बीमारी से प्रभावित ग्रामों को छोड़कर आज तक कुल 248000 पशुओं में गोट पाक्स वैक्सीन का टीकाकरण किया गया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि वर्तमान में बीमारी पर नियंत्रण है। सभी ग्रामवासी धैर्य बनाकर रखें, पैनिक होने की आवश्यकता नही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.