डिप्टी सीएम ने पर्यटन स्थलों का जायजा लिया: बिहार
इकबाल अंसारी
बघहा । पश्चिम चंपारण के बगहा पहुंचे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लगातार पर्यटन स्थलों का जायजा ले रहे हैं। दौरे के दूसरे दिन शनिवार को तेजस्वी ने गंडक नदी में नौका विहार किया। इसके साथ ही तेजस्वी ने जंगल सफारी का भी लुत्फ उठाया। तेजस्वी के उनके साथ बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री ललित यादव भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने पर्यटन के क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।दरअसल, दो दिवसीय दौरे पर बिहार के डिप्टी सीएम और पर्यटन मंत्री तेजस्वी यादव बगहा पहुंचे हैं।
अपने दौरे के दूसरे दिन तेजस्वी यादव ने गंडक नदी में नौका विहार किया। जंगल सफारी से लौटने के बाद तेजस्वी यादव ने अधिकारियों के साथ गंडक नदी में वन विभाग की तरफ से कराए जा रहे हैं नौका विहार का जायजा लिया और पर्यटन के क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। इसके बाद तेजस्वी वाल्मीकिनगर स्थित गंडक बराज भी पहुंचे और बराज की देखभाल से जुड़ी जानकारी हासिल की।इस दौरान डिप्टी सीएम अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के निर्माण स्थल पर भी गए और निर्माण कार्य का जायजा लिया।
तेजस्वी के साथ संबंधित विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद थे। तेजस्वी ने कहा कि वाल्मीकिनगर में पर्यटन के क्षेत्र में सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है और पर्यटन मंत्रालय की तरफ से कई योजनाएं भी प्रस्तावित हैं। उन्होंने बताया कि वाल्मीकिनगर में पर्यटन के क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी लेने के लिए वे बगहा पहुंचे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.