यूपी: पुलिस-प्रशासन ने लोगों की समस्याओं को सुना
उमर सिंह
अयोध्या। जनपद की विभिन्न तहसीलों में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्यों के निस्तारण के लिए निर्देश दिए। इसीक्रम में मंडलायुक्त, जिलाधिकारी व एसएसपी ने रुदौली तहसील पहुंच समाधान दिवस में आए फरियादियों की समस्याओं को सुना।
शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर रुदौली तहसील पहुंचकर मंडलायुक्त नवदीप रिनवा, जिलाधिकारी नितीश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर समाधान दिवस में आए फरियादियों की समस्याओं को सुना। उन्होंने लोगों के समस्याओं के जल्द से जल्द निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
मंडलायुक्त नवदीप रिनवा ने कहा कि लोगों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने के लिए पुलिस व प्रशासन के अधिकारी हमेशा काम करते हैं। किसी भी व्यक्ति के साथ भेदभाव नहीं होता। पीड़ित को हर संभव न्याय दिलाने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस में राजस्व, पुलिस व अन्य से संबंधित शिकायतें लेकर फरियादी आए हैं। समस्याओं को सुना जा रहा है और उसके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.