अब सोमवार से शनिवार तक बंदियों से मुलाकात होगी
अब सोमवार से शनिवार ज़िला जेल में हो सकेगी बन्दियों से मुलाकात
भानु प्रताप उपाध्याय
सहारनपुर। अभी तक जेलों में रविवार को मुलाकात कराई जाती थी। लेकिन अब रविवार की जगह सोमवार से शनिवार तक बंदियों से मुलाकात कराई जाएगी। जेल में बंद लोगों और उनके परिजनों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश जेल मैनुअल में व्यापक बदलाव किए गए हैं। नया जेल मैनुअल लागू कर दिया गया है। जिसके मुताबिक अब सोमवार से शनिवार तक बन्दियों से उनके परिजन और रिश्तेदार मुलाकात कर सकते हैं, रविवार को अवकाश रहेगा। उस दिन बन्दियों से मुलाकात नहीं की जाएंगी। यह जानकारी मंगलवार को वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दुबे की ओर से दी गई है।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दुबे ने जानकारी दी है कि साप्ताहिक अवकाश रविवार को रहेगा। रविवार को मुलाकात नहीं होंगी, इसके अलावा सार्वजनिक अवकाश वाले दिनों में भी बन्दियों से उनके परिजनों की मुलाकात नहीं करवाई जाएंगी। मतलब, प्रत्येक रविवार और गैजेटेड होलीडेज के दिन जेल में निरुद्ध लोगों से उनके जानने वाले मुलाकात करने नहीं आ सकेंगे। वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने बताया कि उत्तर प्रदेश में नया जेल मैनुअल तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। जेल मैनुअल में बंदियों से मुलाकातों को लेकर नई व्यवस्था लागू की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.