शनिवार, 12 नवंबर 2022

बड़े मियां का हुक्का नहीं भरेगा पसमांदा समाज

बड़े मियां का हुक्का नहीं भरेगा पसमांदा समाज

संदीप मिश्र 

लखनऊ/रामपुर। सूबे के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि अब पसमांदा समाज बड़े मियां का हुक्का नहीं भरेगा। उन्होंने अन्य दलों पर चोट करते हुए कहा कि मुसलमानों को बिरयानी में तेजपत्ता ही समझा गया। लेकिनप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजनाशौचालयकिसान सम्मान निधि समेत किसी भी योजना में मुसलमानों के साथ भेदभाव नहीं किया।

उन्होंने कहा कि मुसलमान भी वोट देने में किसी तरह का भेदभाव नहीं बरतें और भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताएं। पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आजम खां का बिना नाम लिए कहा कि पावर का गुरूर और पोस्ट का सुरूर राजनीति में बहुत दिनों तक नहीं चलता है। कहा कि भाजपा बेहतरी और बदलाव की राजनीति करती है। इससे पहले राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने भेदभाव से समाज का काम नहीं चलता है उन्होंने कहा कि रामपुर की तस्वीर बदलनी है।

फिजीकल कालेज स्टेडियम पर शनिवार की अपराह्न हुए अल्पसंख्यक पसमांदा सम्मेलन में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कुंवर बासित अली समेत पदाधिकारियों ने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठकपूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवीराज्यमंत्री बलदेव औलख समेत सभी नेताओं को माला पहनाकर स्वागत किया।

इससे पहले मंच पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी समेत सभी नेताओं ने हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन स्वीकार किया। उप मुख्यमंत्री जल्दी में थे इसलिए उन्होंने वक्ताओं से अपनी बात जल्दी खत्म करने का आग्रह किया। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी के लिए दरवाजे खोल दिए हैं।

उन्होंने पसमांदा समाज के लोगों को झकझोरते हुए कहा कि बड़े मियां ने जब कहा हुक्का भरकर दिया। लेकिनपसमांदा समाज अब हुक्का भरकर नहीं देगा। उन्होंने पसमांदा समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि लखनऊ में बैठकर वह उनका बालबांका नहीं होने देंगे। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील करते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसी भी योजना में अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव नहीं किया तो वे वोट देने में भेदभाव क्यों करते हैं।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकारों से पहले अमीर-गरीब के बीच खाई बढ़ती गई। कहा कि यूपीए यूपी टू सरकारों में टू जी घोटालाकामनवेल्थ घोटालामहाराष्ट्र में सेना की भवनों का घोटाला हो या कोयला घोटाला हो बहुत घोटाले हुए। भारत की छवि दुनिया में अच्छी नहीं थी। कहा कि प्रधानमंत्री ने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया और गरीबों को ऊपर उठाने के लिए योजनाएं बनाईं और उसका लाभ पसमांदा समाज को मिला है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...