बुधवार, 2 नवंबर 2022

गुवाहाटी: भाजपा के मौजूदा विधायक ताशी का निधन 

गुवाहाटी: भाजपा के मौजूदा विधायक ताशी का निधन 

विमलेश यादव 

ईटानगर/गुवाहाटी। अरुणाचल प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा विधायक जम्बे ताशी का बुधवार को गुवाहाटी के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह कुछ समय से बीमार थे। परिवार के एक सदस्य ने यह जानकारी दी। लुमला विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रहे ताशी (48) भाजपा के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य भी थे।

मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने अपने निकटवर्ती रिश्तेदार के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि लुमला विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक और मेरे भाई जम्बे ताशी जी का निधन मेरे लिए एक बहुत बड़ी और व्यक्तिगत क्षति है, मुझे इससे बहुत अधिक दुख हुआ है। मुख्यमंत्री ने लिखा कि मैं दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ हूं। प्रिय भाई, आप निर्वाण के परम धाम को प्राप्त हों।

ताशी के परिवार में उनकी पत्नी शेरिंग लामू के अलावा तीन बेटियां और एक बेटा है। कांग्रेस के टिकट पर प्रदेश के तवांग जिले की लुमला सीट से ताशी 2009 में निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। इसके बाद वह 2014 में दोबारा निर्वाचित हुए। प्रदेश में 2019 का विधानसभा चुनाव उन्होंने भाजपा के टिकट पर जीता था। उनका पार्थिव शरीर गुवाहाटी से हेलीकॉप्टर द्वारा लुमला लाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...