मंगलवार, 1 नवंबर 2022

पीएम ने विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया

पीएम ने विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/जंबूघोड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचमहल के जंबूघोड़ा में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने कभी भी जनजातीय क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के बारे में नहीं सोचा। पंचमहल जिले के जंबूघोड़ा में करीब 860 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जब देश के प्रधानमंत्री थे तब उन्होंने जनजातीय कल्याण मंत्रालय का गठन किया था। उन्होंने कहा, भाजपा के सत्ता में आने से पहले ऐसा कोई मंत्रालय नहीं था।

मंत्रालय के गठन के बाद जनजातीय लोगों के विकास पर राशि खर्च की जानी शुरु हुई। उन्होंने कहा, यह हमारी सरकार थी जिसने 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने श्री गोविंद गुरु विश्वविद्यालय के नवनिर्मित गोधरा परिसर का भी उद्घाटन किया। उन्होंने वाडेक गांव में संत जोरिया परमेश्वर प्राथमिक विद्यालय एवं स्मारक और डांडियापुरा गांव में राजा रूप सिंह नायक प्राथमिक विद्यालय एवं स्मारक को राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने केंद्रीय विद्यालय, गोधरा के भवन का शिलान्यास किया और गोधरा मेडिकल कॉलेज के विकास और कौशल्या-कौशल विश्वविद्यालय के विस्तार की भी आधारशिला रखी। इन परियोजनाओं पर 680 करोड़ की लागत आएगी।

पीएम मोदी ने कहा कि गोविंद गुरु जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी भारत की परंपराओं और आदर्शों के प्रतिनिधि थे। वह किसी रियासत के राजा नहीं थे लेकिन वह लाखों आदिवासियों के नायक थे। उन्होंने हर आदिवासी, हर कमजोर, गरीब भारतवासी को अपना परिवार बनाया। भारत का अतीत, भारत का वर्तमान और भारत का भविष्य हमारे आदिवासी समाज के बिना अधूरा है।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत की आजादी की लड़ाई का पग-पग व इतिहास का पन्ना-पन्ना आदिवासी भाइयों वीरता से भरा पड़ा है। आज देश में वन क्षेत्र भी बढ़ रहे हैं, वन संपदा भी सुरक्षित की जा रही है, साथ ही आदिवासी क्षेत्र Digital India से भी जुड़ रहे हैं। पारंपरिक कौशल के साथ-साथ आदिवासी युवाओं को आधुनिक शिक्षा के भी अवसर मिले, इसके लिए एकलव्य विद्यालय भी खोले जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...