प्रदूषण के कारण बंद किए गए स्कूल 9 से खुलेंगे
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए बंद किए गए प्राथमिक स्कूल 9 नवंबर से खुलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी कार्यालय आज से पूरी क्षमता के साथ खुले। इसके अलावा हाईवे, सड़क, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज और पाइपलाइन से संबंधित निर्माण कार्य पर लगी रोक हटाई गई।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि 9 तारीख से प्राइमरी स्कूल खोले जाएंगे और उसके ऊपर की कक्षाओं में ओपन एक्टिविटी पर लगे प्रतिबंध को भी हटाया जा रहा है। पिछले 2 दिनों से दिल्ली के अंदर प्रदूषण में तेजी के साथ सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली में लगे फेज 4 के प्रतिबंधो को हटाया जा रहा है। ट्रकों के प्रवेश पर लगी रोक हटा दी गई है।
गोपाल राय ने कहा कि वर्क फ्रॉम होम के निर्देशों में संशोधन करते हुए आज से कार्यालयों में पूरी क्षमता से काम किया जा रहा है। हाईवे, सड़क, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज, पाइपलाइन से संबंधित निर्माण कार्य पर लगी रोक हटाई गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.