शनिवार, 26 नवंबर 2022

दिग्गज एक्टर गोखले का 75 साल की उम्र में निधन 

दिग्गज एक्टर गोखले का 75 साल की उम्र में निधन 

कविता गर्ग 

मुंबई। हिंदी और मराठी फिल्मों के जाने-माने एक्टर विक्रम गोखले का 75 साल की उम्र में निधन हो गया। विक्रम ने 26 नवंबर को पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में अंतिम सांस ली। वो 18 दिनों से एडमिट थे। उनकी हालत 23 नवंबर से ही नाजुक बनी हुई थी और वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। 

विक्रम कलाकारों के परिवार से ताल्लुक रखते थे

हिंदी सिनेमा और छोटे पर्दे के अलावा विक्रम ने मराठी थिएटर का भी नाम कमाया। उनके पिता चंद्रकांत गोखले मराठी थिएटर और फिल्मों के एक्टर थे। उनकी परदादी दुर्गाबाई कामत को भारतीय फिल्मों की पहली एक्ट्रेस बताया जाता है। इसके अलावा उनकी दादी कमलाबाई गोखले भी फिल्मों से ताल्लुक रखती थीं। उन्होंने भारतीय सिनेमा की पहली बाल कलाकार के रूप में काम किया था।

अमिताभ के साथ शुरू किया सफर, कई फिल्मों में अपनी छाप छोड़ी

विक्रम ने कई फिल्मों में काम किया। उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से उन्होंने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। उनके फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने 1971 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म परवाना से अपना सफर शुरू किया था। स्वर्ग नरक, इंसाफ, अग्निपथ, खुदा गवाह, अधर्म, तड़ीपार, आंदोलन, हम दिल दे चुके सनम, भूल भूलैया, दे दना दन, बैंग बैंग, अय्यारी, हिचकी और मिशन मंगल जैसी फिल्मों में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया। 

कई सीरियल्स का भी हिस्सा रहे थे

विक्रम गोखले कई टीवी सीरियल्स में नजर आए। उन्होंने उड़ान, इंद्रधनुष, क्षितिज ये नहीं, संजीवनी, जीवन साथी, सिंहासन, मेरा नाम करेगी रोशन, शिव महापुराण और अवरोध में काम किया। विक्रम ने साल 2010 में बतौर निर्देशक मराठी फिल्म अघात बनाई। थिएटर में उनके योगदान के लिए उन्हें संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। 2013 में मराठी फिल्म 'अनुमति' में शानदार एक्टिंग के लिए वे राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किए गए थे।

विक्रम को अमिताभ ने घर दिलाया था, कहते थे- सबने अमिताभ की सफलता देखी, मैंने स्ट्रगल देखा

करियर के शुरुआती दिनों में विक्रम गोखले को मुंबई में काफी स्ट्रगल करना पड़ा। उनके पास रहने के लिए घर ना कोई घर था, ना ही किसी का आसरा। जब उनकी इस समस्या के बारे में अमिताभ बच्चन को पता चला तो उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर जोशी को विक्रम गोखले के घर के लिए चिट्ठी लिखी थी। उनके इसी चिट्ठी के आधार पर विक्रम गोखले को मुंबई में सरकारी आवास मिला। अमिताभ का ये अहसान वो कभी नहीं भूले। जब भी वे मीडिया से अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बात करते तो इस घटना का जिक्र जरूर करते थे।

विक्रम ने एक इंटरव्यू में अमिताभ के बारे में कहा था कि वे भारतीय सिनेमा के एक बेहतरीन एक्टर हैं। जब मैं उनकी तारीफ करता हूं तो मेरे पास शब्दों की कमी हो जाती है। हम दोनों एक दूसरे को 55 साल से जानते हैं और मैं ये कह सकता हूं कि वो एक जेंटलमैन हैं। मेरा मानना है कि लोगों ने अमिताभ बच्चन की सक्सेस देखा है, लेकिन मैंने उनका स्ट्रगल देखा है। अगर लोग ये जानना चाहते है कि एक्टिंग क्या है, तो उन्हें अमिताभ बच्चन की फिल्में देखनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...