मंगलवार, 15 नवंबर 2022

नेपाल में 4.2 तीव्रता का भूकंप, झटके महसूस किए 

नेपाल में 4.2 तीव्रता का भूकंप, झटके महसूस किए 

अकांशु उपाध्याय/अखिलेश पांडेय 

नई दिल्ली/काठमांडू। नेपाल में मंगलवार को रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया। नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार देश में अछाम जिले के बबाला के आसपास आज शाम करीब 6:18 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के कारण किसी के जानमाल के नुकसान या संपत्ति के नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं हैं।

यह पिछले एक सप्ताह में नेपाल में देखे गए गंभीर भूकंपों के अतिरिक्त है। कुछ झटके इतने मजबूत थे कि दिल्ली-एनसीआर सहित भारत के कई राज्यों में महसूस किए गए। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से लगभग 101 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में नेपाल में 5.4 तीव्रता के भूकंप के कारण शनिवार रात को दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में झटके महसूस किए गए।

भूकंप का केंद्र पटादेबल था नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र ने कहा। पड़ोसी देश में भूकंप से छ: लोगों की मौत। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कुछ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों जैसे बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली में भी झटके महसूस किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...