41वां रामायण मेला, पोस्टर का लोकार्पण: सीएम
संदीप मिश्र
लखनऊ/अयोध्या। अयोध्या में होने वाले 41वें रामायण मेले के द्वितीय दिवस के कार्यक्रम के पोस्टर का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकार्पण किया है। यह लोकार्पण मुख्यमंत्री आवास में रामायण मेला समिति के सदस्यों की उपस्थिति में हुआ। रविवार को यहां समिति संयोजक आशीष कुमार मिश्र ने बताया कि पोस्टर में रामायण मेला में होने वाले द्वितीय दिवस के कार्यक्रम के क्रम में राम बारात आगमन, पांव पूजन की रस्म, चारों भाइयों का अग्नि का फेरा और सभी वर वधु का ऋषियों से आशीर्वाद प्राप्त करने की लीला को दर्शाया गया है। आवरण छवि को उकेरने का कार्य वैष्णवी गुप्ता एवं प्रिया गुप्ता ने किया।
उन्होंने बताया कि आवरण छवि में भारतीय लोक कला पर आधारित अवध की लोककला को प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने बताया कि पहला पोस्टर श्री राम जन्मभूमि के गर्भगृह से लोकार्पित किया गया था। इस अवसर पर मेला समिति के महामंत्री प्रो वीएन अरोड़ा और छवि उकेरने वाली दोनों कलाकार भी मौजूद रहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.