रविवार, 6 नवंबर 2022

सामूहिक विवाह का आयोजन 12 दिसंबर को होगा

सामूहिक विवाह का आयोजन 12 दिसंबर को होगा

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। जनपद में गरीब श्रमिकों की बेटियों के सामूहिक विवाह का आयोजन 12 दिसंबर को किया जाएगा। जनपद में इस बार 200 बेटियों के सामूहिक विवाह का लक्ष्य रखा गया है। सहायक श्रम आयुक्त ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर में 12 दिसंबर को उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड लखनऊ द्वारा निर्माण कार्य में नियोजित पंजीकृत श्रमिकों की बेटियों के विवाह के लिए सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। जनपद मुजफ्फरनगर में 200 बेटियों के विवाह का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए बोर्ड द्वारा 65000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी साथ ही वर-वधू की पोशाक के लिए 5000 रुपये की अतिरिक्त धनराशि भी प्रदान की जाएगी।

इस योजना का लाभ उठाने के इच्छुक श्रमिक जन सुविधा केंद्र अथवा ऑफलाइन कार्यालय में 15 नवंबर तक आवेदन जमा कर सकते हैं। श्रमिक पोर्टल पर भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन सामूहिक विवाह की तिथि से 15 दिन पहले यह पोर्टल स्वयं बंद हो जाएगा, इसलिए सभी आवेदन 25 नवंबर से पहले करना जरूरी है। यदि श्रमिकों को आवेदन में कोई समस्या आ रही है तो वह तहसील बुढ़ाना में श्रम प्रवर्तन अधिकारी राज बहादुर यादव, तहसील सदर में श्रम प्रवर्तन अधिकारी शाहिद अली खान, तहसील जानसठ में श्रम प्रवर्तन अधिकारी बालेश्वर सिंह तथा तहसील खतौली में श्रम प्रवर्तन अधिकारी अरविंद सिंह से संपर्क कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...