10,000 प्रोफेशनल्स प्रशिक्षित, माइलस्टोन पूरा
एमजी मोटर ने सारथी प्रोग्राम के माध्यम से 10,000 शोफरों का कौशल उन्नयन किया
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। एमजी मोटर इंडिया सारथी प्रोग्राम के तहत 10,000 प्रोफेशनल्स को प्रशिक्षित करने का माइलस्टोन पूरा किया है। यह प्रोग्राम वर्ष 2021 में एमजी के ग्राहकों के शोफरों (निजी ड्राईवरों) को एमजी कारों की नवीनतम तकनीकों के अनुकूल बनाने के उद्देश्य के साथ आरम्भ हुआ था। यह पहल एमजी मोटर के सीएएसई (कनेक्टेड, ऑटोनोमस, शेयर्ड, और इलेक्ट्रिक) यानी संयोजित, स्वायत्त, साझा, और विद्युत् की दृष्टि के अनुसार की गई थी। नॉएडा में आयोजित एक समारोह में आरक्षी उपायुक्त (यातायात), श्री गणेश प्रसाद साहा ने आयोजन में उपस्थित होकर प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
सम्पूर्ण भारत में 10,000 से अधिक शोफरों की कुशलता बढ़ाकर एम्गी सारथी प्रतिभागियों को एमजी कारों में मौजूद उन्नत विशेषताओं की व्यावहारिक जानकारी प्रदान कर रहा है। प्रशिक्षण सत्रों में जिम्मेदारी के साथ वाहन चलाने के लिए सुरक्षित वाहन परिचालन और सड़क सुरक्षा तकनीकों से सम्बंधित सबक शामिल किये गए हैं। ग्राहक अपने-अपने शोफर को प्रशिक्षण के लिए साइन अप कर सकते हैं। यह प्रशिक्षण निःशुल्क है।
हाल में, एमजी ने ‘एमजी सेवा - सारथी’ के शुभारम्भ के साथ महिलाओं को सशक्त बनाने के प्रति अपनी निरंतर वचनबद्धता की भी घोषणा की थी। एमजी सेवा - सारथी वड़ोदरा जिले में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की महिलाओं के लिए मोटर ड्राइविंग का व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रोग्राम है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.