23 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीदें 'स्मार्टफोन'
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। सैमसंग फेस्टिव सीजन में यूजर्स के लिए जबर्दस्त ऑफर लाया है। इस ऑफर के तहत आप 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा वाले स्मार्टफोन- Samsung Galaxy A73 5G को 23 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। कंपनी की वेबसाइट पर फोन के 8जीबी+256जीबी वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है। इस फोन पर 20 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। पुराने फोन पर मिलने वाला एक्सचेंज अमाउंट उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगा।
फुल एक्सचेंज मिलने पर यह फोन 44,999-20,000= 24,999 रुपये में आपका हो जाएगा। वहीं, अगर आप HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 3 हजार रुपये का इंस्टेंट कैशबैक भी मिलेगा। इन दोनों ऑफर के साथ फोन 44,999 रुपये की बजाय 21,999 रुपये में आपका हो सकता है।
कंपनी गैलेक्सी A73 5G 5G स्मार्टफोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G मिलेगा।
फोन के बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ चार कैमरे मौजूद हैं। इनमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के अलावा 12 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो सैमसंग का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड OneUI 4.1 पर काम करता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.