मंगलवार, 4 अक्तूबर 2022

सबसे सस्ता लैपटॉप 'जियोबुक' लाने की तैयारी

सबसे सस्ता लैपटॉप 'जियोबुक' लाने की तैयारी

अकांशु उपाध्याय/कविता गर्ग

नई दिल्ली/मुंबई। मुकेश अंबानी सबसे सस्ता जियो फोन देने के बाद अब एक और धमाके की तैयारी में हैं। कंपनी रिलायंस जियो अब सबसे सस्ता लैपटॉप लाने की तैयारी में है। इसका नाम जियोबुक (JioBook) है। कंपनी ने इसके लिए कंपनी ने Qualcomm और Microsoft के साथ साझेदारी की है। एक रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस जियो भारत के अत्यधिक मूल्य-संवेदनशील बाजार में अपने कम लागत वाले ‘जियोफोन’ की सफलता को दोहराने के उद्देश्य से एक एम्बेडेड 4 जी सिम कार्ड के साथ 15,000 रुपए की कीमत वाला बजट लैपटॉप लॉन्च करेगी। अभी भारत में एक अच्छी रेंज के लैपटॉप अगर देखें तो मार्केट में एचपी (HP),डेल (Dell) और लेनोवो (Lenovo) का दबदबा है। लेकिन रिलायंस के सबसे सस्ता लैपटॉप लाने से इन कंपनियों को कड़ी टक्कर मिल सकती है।

अगले तीन महीने में आ सकता है लैपटॉप...

रिपोर्ट में कहा गया है कि लैपटॉप इस महीने से स्कूलों और सरकारी संस्थानों जैसे उद्यम ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। अगले तीन महीनों के भीतर कस्टमर्स के लिए इसे लॉन्च किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि यह JioPhone जितना बड़ा होगा। पिछले साल के अंत में लॉन्च होने के बाद से जियो हैंडसेट भारत का सबसे अधिक बिकने वाला सब-100 डॉलर स्मार्टफोन रहा है, जो पिछली तीन तिमाहियों में बाजार का पांचवां हिस्सा है. JioPhone का 5G वर्जन भी जल्द ही बाजारों में प्रवेश करेगा।

जिओबुक...

JioBook का उत्पादन स्थानीय रूप से अनुबंध निर्माता फ्लेक्स (Flex)द्वारा किया जाएगा. Jio का लक्ष्य मार्च तक “सैकड़ों हजारों” इकाइयों को बेचने का है। लैपटॉप Jio का अपना JioOS ऑपरेटिंग सिस्टम चलाएगा और ऐप्स JioStore से डाउनलोड किए जा सकते हैं। Jio कार्यालय से बाहर के कॉर्पोरेट कर्मचारियों के लिए टैबलेट के विकल्प के रूप में लैपटॉप को भी पेश कर रहा है। जैसा कि Jio ने क्वालकॉम और माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी की है तो आगे जाकर ये आर्म लिमिटेड की तकनीक पर आधारित कंप्यूटिंग चिप्स को सपोर्ट करेगा और विंडोज OS निर्माता कुछ एपलिकेशन्स के लिए समर्थन प्रदान करेगा।

पिछले साल सस्ता 4जी लाई थी कंपनी...

रिसर्च फर्म IDC के मुताबिक, एचपी, डेल और लेनोवो के नेतृत्व में पिछले साल भारत में कुल पीसी शिपमेंट 14.8 मिलियन यूनिट रहा। JioBook के लॉन्च से कुल एड्रेसेबल लैपटॉप मार्केट सेगमेंट में कम से कम 15% की बढ़ोतरी होगी। जियो ने 2020 में KKR & Co Inc और Silver Lake जैसे दिग्गज निवेशकों से करीब 22 अरब डॉलर जुटाए थे। कंपनी ने 2016 में टेलिकॉम सेक्टर में तहलका मचाया था। कंपनी ने पिछले साल सस्ता 4जी स्मार्टफोन उतारा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...