मायावती के समक्ष बसपा की सदस्यता ग्रहण की
संदीप मिश्र/भानु प्रताप उपाध्याय
लखनऊ/सहारनपुर। लखनऊ में बसपा में शामिल होने वाले इमरान मसूद से मीडिया ने कई सवाल किए, जिस पर उन्होंने कहा कि आज ऐतिहासिक और मेरे लिए सौभाग्य का दिन है कि मैंने मायावती के समक्ष बसपा की सदस्यता ग्रहण की है।इमरान मसूद ने कहा कि कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में आने का प्रयोग विफल साबित हुआ हमने और हमारे समाज ने समाजवादी पार्टी को एकतरफा वोट दिए लेकिन रिजल्ट सिर्फ ज़ीरो ही निकल कर सामने आया मगर बसपा में हमन पूरी ताकत मिलेगी और हम राजनीतिक तौर पर मजबूत होंगे।
उन्होंने भाजपा का मजबूत मुकाबला करने के लिए बसपा को ही एकमात्र विकल्प बताते हुए कहा कि निकाय चुनाव से ही अंदाजा हो जाएगा कि बसपा की ओर जनता का कितना रुझान है और 2024 के लोकसभा चुनाव में भी बसपा का परचम बुलंद होगा। इमरान मसूद से जब सवाल किया गया कि बहुत से नेता तो बसपा छोड़कर दूसरी पार्टियों में जा रहे हैं और आप बसपा में आए हैं इस पर इमरान मसूद ने कहा कि बसपा एक मजबूत पार्टी है और सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीति के तहत सबको साथ लेकर चलती है। बसपा की इसी नीति से प्रभावित होकर हमने बसपा का दामन थामा है। इमरान मसूद के साथ शायान मसूद भी मौजूद रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.