ठाकरे को दूसरों पर कटाक्ष करना बंद कर देना चाहिए
कविता गर्ग
नागपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने सोमवार को कहा कि शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे को दूसरों पर कटाक्ष करना बंद कर देना चाहिए, अन्यथा उनके साथ खड़े पार्टी के कुछ सदस्य भी उनसे पल्ला झाड़ लेंगे। नागपुर हवाई अड्डे पर बावनकुले ने संवाददाताओं से कहा कि लोग एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस सरकार में विश्वास दिखा रहे हैं, जो राज्य के लोगों के लिए दिन में 18-18 घंटे काम कर रही है। भाजपा नेता ने कहा ‘2024 तक, अन्य दलों के कई अच्छे कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो जाएंगे। कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को बड़ा झटका लगेगा। अगर उद्धव ठाकरे जी दूसरों पर चुटकी लेना बंद नहीं करते हैं और इसके बजाय महाराष्ट्र के विकास के बारे में नहीं सोचते हैं, तो जो कुछ कार्यकर्ता उनके साथ रह गए हैं, वह भी उनसे पल्ला झाड़ कर चले जाएंगे। उनके पास केवल ‘हम दो हमारे दो’ होंगे तथा उनके साथ कोई और नहीं होगा।’
देवेंद्र फडणवीस को, छह जिलों के संरक्षक मंत्री के रूप में नियुक्त करने पर कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने कथित तौर पर ‘स्पाइडर मैन’ कहा था । इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, बावनकुले ने कहा कि उपमुख्यमंत्री न केवल छह, बल्कि आठ जिलों का प्रबंधन कर सकते हैं। बावनकुले ने कहा ‘वह (पटोले) फडणवीस की क्षमता के बारे में नहीं जानते हैं, जिसे पूरे महाराष्ट्र ने 2014-2019 तक देखा है। उनका (फडणवीस) कोई निजी व्यवसाय, कारखाना, सोसायटी या बैंक नहीं है। वह जनता के लिए दिन में 18 घंटे काम करते हैं और एक व्यक्ति जो लोगों के लिए 18 घंटे काम करता है, वह किसी भी चुनौती को स्वीकार कर सकता है।’ भाजपा नेता ने महाराष्ट्र के स्कूलों में देवी सरस्वती के चित्र के बारे में राकांपा के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल की टिप्पणी को लेकर उन पर भी निशाना साधा।
भुजबल ने पिछले हफ्ते मांग की थी कि स्कूलों में सावित्री बाई फुले, ज्योतिबा फुले, शाहू महाराज, भाऊराव पाटिल और बी आर आंबेडकर जैसे समाज सुधारकों के चित्र प्रदर्शित किए जाएं। बावनकुले ने कहा, ‘जिस तरह से भुजबल ने स्कूलों में देवी सरस्वती के चित्र लगाए जाने पर सवाल उठाया है, उससे लगता है कि वह राकांपा के ओवैसी (एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी) की तरह हैं।’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.