मंगलवार, 4 अक्तूबर 2022

मेघालय के राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण: मिश्रा 

मेघालय के राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण: मिश्रा 

अकांशु उपाध्याय/विमलेश यादव 

नई दिल्ली/शिलोंग। केंद्र सरकार की ओर से कार्यकाल विस्तार नहीं दिए जाने से देश के चर्चित राज्यपालों में शुमार किए जाने वाले सत्यपाल मलिक आखिरकार अब रिटायर हो ही गए हैं। उनके स्थान पर बीडी मिश्रा ने मेघालय के राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की है। मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल को अतिरिक्त प्रभार देते हुए अब मेघालय का राज्यपाल बनाया गया है। सेना के ब्रिगेडियर पद से रिटायर हुए अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल बीडी मिश्रा को मेघालय के अतिरिक्त राज्यपाल के तौर पर शपथ ग्रहण कराई गई है। उन्होंने सेवानिवृत्त हुए राज्यपाल सत्यपाल मलिक के स्थान पर शपथ ग्रहण की है, जो बीते दिन 3 अक्टूबर को रिटायर हो चुके हैं। 

नए राज्यपाल बीडी मिश्रा के शपथ ग्रहण समारोह में विधानसभा स्पीकर के अलावा राज्य कैबिनेट के कई सीनियर मंत्री मौजूद रहे। सेवानिवृत्त हुए सत्यपाल मलिक अगस्त 2020 में मेघालय स्थानांतरित किए जाने से पहले बिहार, जम्मू कश्मीर और गोवा के राज्यपाल रहे थे। सत्यपाल मलिक संविधान का अनुच्छेद 370 निरस्त किए जाने के दौरान जम्मू कश्मीर के राज्यपाल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...