मंगलवार, 4 अक्तूबर 2022

सहायक अध्यापक पर छेड़छाड़ करने का आरोप 

सहायक अध्यापक पर छेड़छाड़ करने का आरोप 

पंकज कपूर 

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग में एक सरकारी विद्यालय में स्कूली छात्राओं ने एक सहायक अध्यापक पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। प्रारंभिक जांच में आरोपों को सही पाते हुए शिक्षक को शिक्षा विभाग की ओर से निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ जांच भी बैठा दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जखोली विकास खंड के भरदार पट्टी के राउप्रावि बांसी में तैनात शिक्षक पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने विद्यालय की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए कहा था कि शिक्षक की हरकतों से छात्राओं में डर का माहौल बना रहता है और छात्राएं बार-बार इसकी शिकायतें भी कर रही हैं। इसके बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया और कार्यवाही शुरू की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...