मां भगवती के जागरण के कार्यक्रम का रसपान किया
सुमित मिश्रा
कन्नौज। जनपद कन्नौज इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम जदेपुर्वा गांव मे देवी जागरण का कार्यक्रम किया गया। भक्तों ने भक्ति भाव से मां भगवती के विशाल जागरण के कार्यक्रम का रसपान किया। कार्यक्रम में भक्तों की काफी संख्या में भीड़ रही। अतुल साबरी ग्रुप कानपुर से आए कलाकारों द्वारा बहुत ही सुंदर सुंदर भजनों का गायन किया गया। सिंगर माझी त्रिवेदी कानपुर ने देवी जागरण में ऊंचा सजा है, तेरा द्वार भवानी के गाने पर भक्त झूम उठे।
देवी जागरण में भक्तों ने भक्ति भाव से मां के भजनों को सुना। कानपुर के नैना किंकर , उपदेश राज ने आज के देवी जागरण के कार्यक्रम मे मीठी मीठी तालियों के साथ भजनों को सुनाया। काफी संख्या में लोगों की भीड़ रही। देवी जागरण के कार्यक्रम मे बेलामऊ सरैया ग्राम पंचायत प्रधान मो जान आलम , सिरसा ग्राम पंचायत प्रधान संजीव कुमार बहेरा ग्राम पंचायत के प्रधान महेश चंद्र , यस डी जे पी इंटर कॉलेज प्रबंधक उमेश कनौजिया सहित कार्यक्रम में समस्त भक्तगण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.