पूर्वांचल के लोगों ने गंगा घाट पर छठ मैया की पूजा की
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। तीर्थनगरी शुकतीर्थ में छठ पूजा पर दूरदराज क्षेत्रों से आए पूर्वांचल के लोगों ने छठ पूजा के पर्व पर छठ मैया की पूजा गंगा घाट पर विधि-विधान के साथ की। महिलाओं ने गंगा में खड़े होकर डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया। सोमवार सुबह महिलाएं उगते सूर्य के साथ सूर्य व्रत पूरा करेंगी। गंगा घाट पर सुरक्षा को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात रहा। प्राचीन तीर्थनगरी शुकतीर्थ में रविवार को गंगा घाट पर छठ पूजा का पर्व धार्मिक आस्था व श्रृद्धा के साथ मनाया गया।
पूर्वांचल से आकर मुजफ्फरनगर में निवास कर रहे परिवारों ने गंगा घाट पर पहुंचकर गन्ने की फसल को खडा किया व सभी प्रकार के फल, मिष्ठान, नारियल, वस्त्र आदि सहित छठ मैया की पूजा कर परिवार में सुख समृद्धि की कामना की तथा महिलाओं ने श्रृंगार कर गंगा मैया में खडे होकर विशेष पूजा की। छठ पर्व पर सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्राधिकारी भोपा राम आशीष यादव, थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील सैनी, शुक्रताल चौकी प्रभारी ललित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात रहे। पर रविवार शाम को जिला मुख्यालय, शुगर मिल, खतौँली आदि दूरदराज क्षेत्रों से सैकड़ों महिलाए नंगे पैर गंगा घाट पर पहुंची।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.