एक्ट्रेस फर्नांडीज की अंतरिम जमानत की तारीख बढ़ी
कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंतरित जमानत की तारीख बढ़ा दी गई है। 10 नवंबर तक तारीख बढ़ाई गई है। यह फैसला पटियाला हाउस कोर्ट ने आज यानी शनिवार 22 नवंबर को जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सुनाया।
वकील की वेशभूषा में कोर्ट पहुंची जैकलीन
पिछली बार की तरह इस बार भी जैकलीन फर्नांडीज वकील की वेशभूषा में कोर्ट पहुंची थीं। ईडी ने इसी साल 17 अगस्त को चार्जशीट दाखिल कर जैकलीन फार्नांडीज को मनी लॉड्रिंग मामले में आरोपी बनाया था। अदालत ने उन्हें समन भी भेजा था, जिसके बाद वकील ने उनकी जमानत पर याचिका दायर की थी।
ठग सुकेश चंद्रशेखर की सह आरोपी
ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ी 200 करोड़ के लॉन्ड्रिंग मामले में चल रही ईडी जांच में जैकलीन फर्नांडीज सह आरोपी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.