राजनीति: अब्दुल्ला ने गृहमंत्री शाह पर हमला बोला
इकबाल अंसारी
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोला है। पूर्व सीएम ने ट्वीट कर कहा कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कहते हैं कि गुपकार मॉडल ने हमें पुलवामा हमला दिया। सभी को यह याद दिला दूं कि जब पुलवामा हमला हुआ तब जम्मू-कश्मीर केंद्र (बीजेपी) के शासन में था, उनके चुने हुए सत्यपाल मलिक राजभवन से राज्य चला रहे थे।
वहीं, उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी के साथ वाली कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, अगर गुपकार मॉडल ने कश्मीर के युवाओं को बंदूकें और पत्थर दिए तो पीएम और अन्य वरिष्ठ नेता इन ‘गुपकार नेताओं’ को दिल्ली में बैठकों के लिए क्यों आमंत्रित कर रहे हैं? उमर अब्दुल्ला ने जो तस्वीरें शेयर की उनमें जम्मू कश्मीर के कई वरिष्ठ नेता पीएम मोदी के साथ हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.