देश-प्रदेश में मोदी व योगी के आने से परिवर्तन: शर्मा
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले के खतौली के गांव शाहपुर में हुए संत सम्मेलन में शनिवार को प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं विधान परिषद के सदस्य डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि देश और प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व योगी आदित्यनाथ के आने से परिवर्तन हो रहा है। खेत खलियान से लेकर बहन बेटियों की सुरक्षा व किसान भी समृद्धशाली बन रहा है।
हिंदू धर्म को मानने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सदा भावना सबको साथ जोड़कर चलने की रही है। यही हमारी भारतीय संस्कृति की पहचान भी है। हमारा काम काटो और बांटो वाली पछताए संस्कृति का नहीं है। प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि संतों ने सदा देश को नई दिशा देने का काम किया है। उन्होंने अपने संबोधन में मुजफ्फरनगर दंगा का भी जिक्र कर लोगों को भावनात्मक रूप से जोडकर सरकार की उपलब्धियां और कानून सुरक्षा का अहसास दिलाया। कहां की सड़क बिजली पानी और खेत खलियान भी समृद्ध साली बनकर देश प्रदेश की उन्नति में भागीदार बन रहे हैं।
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने देश प्रदेश की सरकार की उपलब्धि के साथ सद्भावना व एकता के नारे को भी बुलंद किया कहां की वर्तमान की सरकार सबका साथ सबका विकास वाले नारे को केवल जुबान से बोलती ही नहीं उसे साकार भी करती हैं। कहा कि प्रत्येक हिंदुत्व की भावना रखने वाले व्यक्ति को यह हमेशा ध्यान रखना होगा, कि वह आरती करने वाले हाथों के साथ पांच वक्त की अजान देने वाले मौलवी का भी अपने धर्म के जितना ही सम्मान करें। प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश ने कहा कि देश में अग्निवीर भर्ती से युवाओं को रोजगार मिला है वहीं प्रदेश सरकार ने भी एक उत्पाद एक जनपद के तहत लगभग पांच लाख से अधिक युवाओं को रोजगार देने का काम किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.