बड़े हर्षोल्लास के साथ 'भैयादूज' का पर्व मनाया
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। जिला कारागार में 'भैयादूज' का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने जिला कारागार में निरुद्व बंदियों को माथे पर तिलक लगाकर मंगल कामना की। वहीं जिला कारागार में बंद महिला बंदियों से उनके भाई तिलक कराने के लिए पहुंचे। महिला बंदियों को जिला कारागार में बगैर पर्ची के भी मुलाकात करने की इजाजत दी गई। इस दौरान कडी सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया। सभी के सामानों की तलाशी कराई गई। पिछले एक साल से जिला कारागार में सभी पर्व बडे धूमधाम से मनाए जा रहे है। गुरुवार को भैयादूज के पर्व पर सुबह से अपने भाईयों को तिलक करने के लिए महिलाओं की भीड लग गई।
जिला कारागार प्रशासन का कहना कि जिला कारागार में निरुद्व बंदियों को 551 बहने तिलक करने के लिए पहुंची। उन्होंने अपने भाईयों के माथे तिलक व चावल लगाकर उनकी लम्बी उम्र की कामना की। वहीं, भाइयों ने बहनों को पैसे देकर त्यौहार को मनाया। जिला कारागार में निरुद्व महिला बंदियों से उनके भाई जिला कारागार पहुंचे। जेल प्रशासन के अनुसार 45 युवक बहनों से तिलक कराने के लिए जिला कारागार में पहुंचे। सभी ने अपने बहनों से तिलक कराया। भैयादूज पर्व पर जिला कारागार में अच्छी तैयारी की गयी है। सभी को सामूहिक रुप से कार्यक्रम में भाग लेने की अनुमति दी गयी। कारागार में महिलाओं के साथ 212 बच्चे भी पहंुचे। जेल अधीक्षक सीतराम शर्मा ने बताया कि भैयादूज के पर्व पर बगैर मिलाई पर्ची की आने वाली महिलाओं को उनके भाईयों से मुलाकात कराई गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.