गुजरात: विश्वविद्यालय में पेपर लीक, विपक्ष का दावा
विमलेश यादव
सौराष्ट्र। विश्वविद्यालय के बीबीए और बीकॉम परीक्षा के पेपर लीक हो गए हैं और पूरी व्यवस्था हिल गई है। चुनाव से पहले पेपर लीक का मामला एक बार फिर गरमा गया है। पेपर लीक को लेकर आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। गुजरात में पारदर्शिता के साथ होगी तो इतिहास रचा जा सकता है। क्योंकि प्रदेश में हर रात पेपर लीक की घटना सामने आ रही है। फिर आज एक बार फिर पेपर लीक कांड की घटना सामने आईहै प्रदेश में लगातार विवादों में घिरे सौराष्ट्र विश्वविद्यालय के बीबीए और बीकॉम परीक्षा के पेपर लीक हो गए हैं। जिससे पूरा सिस्टम हिल गया है। पेपर लीक होने के बाद आम आदमी पार्टी के गुजरात सह प्रभारी राघव चड्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर हमला बोला।
गुजरात के सह प्रभारी चड्ढा ने कहा कि बीजेपी ने अपनी भ्रष्ट राजनीति के तहत गुजरात के युवाओं और छात्रों को कुचल दिया। गुजरात में पिछले 6 साल में 12 से ज्यादा अहम पेपर लीक हो चुके हैं। सिर्फ गैर सचिवीय परीक्षा, कांस्टेबल परीक्षा ही नहीं, बल्कि अब बीकॉम और बीबीए जैसे पाठ्यक्रमों के पेपर फट रहे हैं। गुजरात में स्कूल-कॉलेज की सामान्य परीक्षा के पेपर भी फूटने लगे हैं। राजकोट स्थित सौराष्ट्र विश्वविद्यालय का बीकॉम और बीबीए का पेपर आज क्रैक हो गया है। सौराष्ट्र के 25 हजार छात्रों के भविष्य से भाजपा ने किया समझौता। गुजरात के अखबारों ने आज इस अखबार को पहले पन्ने पर छापा है। उन्होंने कहा, मैं आज गुजरात के लोगों को बताना चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी ने आपके बच्चों की किस्मत खराब करने का काम किया है, कागज का नहीं। गुजरात के लोगों को भाजपा नेताओं की किस्मत को तबाह कर कागज के विनाश का जवाब देना होगा। अब ये नेता पांच साल में एक बार आते हैं, वह परीक्षा गुजरात विधानसभा चुनाव में आ रही है। राघव चड्ढा ने कहा कि इस चुनाव में आप सभी को भाजपा की किस्मत तोड़ने का संकल्प लेना होगा। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अगर गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो आम आदमी पार्टी 100 दिनों के भीतर पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून लाएगी। नतीजतन, इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी नेताओं के बच्चे विदेश में पढ़ने जाते हैं. जबकि मध्यम वर्ग और गरीब वर्ग के बच्चे यहां पढ़ते हैंहै इसके लिए लगातार काम कर रहे बच्चों के भविष्य से समझौता नहीं किया जाना चाहिए। यह कोई छोटा अपराध नहीं है। इससे राज्य भर के छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.