खुद को मरा दिखाने वाला इनामी बदमाश लंगड़ा हुआ
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। शिक्षक की हत्या करने के बाद फरार होते हुए खुद को मरा दिखाने वाला 50000 का इनामी बदमाश पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में लंगड़ा हो गया है। अरेस्ट किए गए बदमाश को फिलहाल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हत्यारोपी के पास बाइक के अलावा एक तमंचा, दो जिंदा तथा दो खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी जानसठ शकील अहमद एवं प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत सिंह की अगुवाई में जानसठ पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई।
चेकिंग के दौरान हुए इस एनकाउंटर में बाइक पर सवार होकर आ रहा बदमाश पुलिस द्वारा रोके जाने पर फायरिंग करते हुए मौके से भाग लिया। पुलिस ने खुद का बचाव करते हुए खतौली-मीरापुर मार्ग पर बदमाश की घेराबंदी कर ली। पुलिस की ओर से मीरापुर दलपत पुलिया के समीप चलाई गई गोली से बदमाश लंगड़ा होकर जमीन पर गिर पड़ा। घायल हुए बदमाश के पास से तलाशी लिये जाने पर पुलिस ने एक बाइक एक तमंचा तथा दो जिंदा एवं दो खोखा कारतूस बरामद किए है। पूछताछ किए जाने पर बदमाश ने अपना नाम अजय उर्फ अजीत पुत्र किरण सिंह निवासी राज नगर एक्सटेंशन थाना बापूधाम गाजियाबाद हाल निवासी वंडर सिटी थाना कंकरखेड़ा मेरठ बताया। छानबीन किए जाने पर पता चला एनकाउंटर में लंगड़ा कर गिरफ्तार किया गया बदमाश एक शिक्षक की हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया था। बाद में तिकड़म भिडाते हुए बदमाश ने शातिराना तरीके से खुद को मरा हुआ दिखा दिया था। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को फिलहाल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.