पुलिसकर्मियों का वेतन बढ़ाने का आदेश जारी होगा
कविता गर्ग
मुंबई/नागपुर। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली में तैनात पुलिसकर्मियों का वेतन बढ़ाने का आदेश दो दिन में जारी कर दिया जाएगा। फडणवीस के पास राज्य का गृह विभाग भी है और वह पूर्वी महाराष्ट्र के इस जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं।
दिन में उन्होंने जिला योजना समिति की गडचिरोली शहर में बैठक की। फडणवीस ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जिले में तैनात पुलिस कर्मियों के वेतन में डेढ़ गुना की वृद्धि करने का फैसला लंबित था। उन्होंने कहा कि अब फैसला ले लिया गया है और सोमवार को इससे संबंधित आदेश जारी किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.