हेमंत सरकार की बर्खास्तगी, राज्यपाल से मांग: मरांडी
विमलेश यादव
रांची। झारखंड में भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को हेमंत सरकार की बर्खास्तगी की राज्यपाल से मांग की। मरांडी ने शनिवार को यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि यह भ्रष्टाचार में आकंठ डुबी सरकार है, जो जितने दिन रहेगी,राज्य का उतना बड़ा नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि राज्य को बिचौलिए चला रहे। मुख्यमंत्री आवास विचौलियों का आवास बना हुआ है। पदाधिकारियों से बिचौलिए बात करते हैं। ट्रांसफर पोस्टिंग,टेंडर की मोलभाव तय होते हैं।
मरांडी ने कहा कि राज्य में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के ठिकानों से करोड़ों की नकदी बरामद होती है,उसे जेल के सिक्चों में भेजा गया, मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि जेल के भीतर है,प्रेम प्रकाश के घर से मुख्यमंत्री आवास में पदस्थापित पुलिस कर्मियों की एके 47बरामद होती है,करोड़ों रुपए मिलते है,और अब अमित अग्रवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया।कहा कि ईडी को इन सभी के मोबाइल,टेलीफोन की डिटेल निकाल कर जांच करनी चाहिए कि ये लोग कब , किनसे और किस हैसियत से बात करते रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.