दुर्गा महानवमी: भंडारे व डांडिया नृत्य का आयोजन
डांडिया डांस और माँ के भंडारे का किया आयोजन
गोपीचंद/भानु प्रताप उपाध्याय
बागपत। मां के लाडले ग्रुप के तत्वाधान में मंगलवार को गुराना रोड गली नंबर 3 में मां दुर्गा महानवमी के उपलक्ष्य में भंडारे व डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया। जिसमें माँ के लाडले ग्रुप के अध्यक्ष ऋषभ जैन द्वारा सारथी वेलफेयर फाउंडेशन को आमंत्रित किया गया, जिसमें सारथी फाउंडेशन के सभी सदस्यों व मां के लाडले ग्रुप के सदस्यों ने साथ मे डांडिया नृत्य कर मां की आराधना की एवं देश व समाज कल्याण के लिए प्रार्थना की।
इस दौरान सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की चेयरपर्सन वंदना गुप्ता, शालु गुप्ता ,भारती ,सविता गुप्ता, पूजा, मूकेश, पुनम, सविता जैन, अनिता बग्गा, विकास गुप्ता, ऋषभ जैन, संजय, रिंकू ,अनिकेत, प्रवीण,वंश, हिमांशु अग्रवाल, सचिन, आजाद, विजय, मुकेश आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.