सीएम योगी ने कैबिनेट की मीटिंग को स्थगित किया
संदीप मिश्र
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का आज उपचार के दौरान निधन हो जाने के बाद कैबिनेट की मीटिंग को स्थगित कर दिया है। आज सिर्फ नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराए गए समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव का उपचार के दौरान निधन हो जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सोमवार को राजधानी लखनऊ में होने वाली कैबिनेट की बैठक को स्थगित करने का ऐलान कर दिया है।
मुख्यमंत्री की ओर से कहा गया है कि आज सिर्फ नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। उधर मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री के नेता जी के अंतिम संस्कार में शामिल होने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री के साथ दोनों डिप्टी सीएम जी नेता जी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अब सैफई जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.