दीपावली पर कई प्रतिभाओं को सम्मानित किया
दीपावली पर कई प्रतिभाएं हुई शकुंतला गुप्ता सम्मान से सम्मानित
गोपीचंद
बागपत। दीपावली पर कई प्रतिभाओं को शकुंतला रानी गुप्ता सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान समाज सेविका स्वर्गीय शकुंतला रानी गुप्ता की स्मृति में प्रदान किया जाता है। वह एक धार्मिक प्रवर्ति की महिला थी और उनका संपूर्ण जीवन धर्म-ध्यान और समाज के गरीब, मजदूर व दीन-दुखियों की सेवा करने में व्यतीत हुआ। उनके संस्कारी और परोपकारी जीवन से प्रेरणा लेकर आज उनके पति जमनादास गुप्ता जो कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सेवानिवृत्त जनरल मैनेजर है तथा उनके पुत्र अनिल गुप्ता जो कि रिटायर्ड बैंक अधिकारी हैं, वह भी सामाजिक व धार्मिक कार्यों में लगे हुए हैं।
समाज के हर क्षेत्र में उनका काफी योगदान रहता है। उनका कहना है कि समाज में अच्छा कार्य करने वाले लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए हमें उन्हें सम्मानित करना चाहिए, ताकि अन्य लोग भी उनके कार्यों से प्रेरणा ले सकें। यह सम्मान उनके प्रतिनिधि के तौर पर उन्हें सोशल वर्कर विपुल जैन द्वारा अपने आवास पर प्रदान किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.