शनिवार, 22 अक्तूबर 2022

रोडवेज कर्मियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की सौगात 

रोडवेज कर्मियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की सौगात 

पंकज कपूर 

देहरादून। परिवहन निगम की ओर से लिए गए कई बड़े फैसलों के अंतर्गत रोडवेज कर्मियों को दीपावली पर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की सौगात दी गई है। रोडवेज कर्मियों के महंगाई भत्ते में 3 फ़ीसदी की बढ़ोतरी करने से उनकी बल्ले बल्ले हो गई है। उत्तराखंड परिवहन निगम के निदेशक मंडल की 32 वी बोर्ड बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। बोर्ड अध्यक्ष आनंद वर्धन की अध्यक्षता में निगम मुख्यालय पर हुई बैठक में सचिव परिवहन विभाग उत्तराखंड शासन के अतिरिक्त अन्य निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम बोर्ड के लोग मौजूद रहे।

निदेशक मंडल द्वारा बैठक में लिए गए पहले निर्णय के तहत निगम की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति के संबंध में अवगत कराते हुए आय एवं व्यय के खर्च की जानकारी देते हुए बताया गया कि इस साल के सितंबर महीने तक निगम को कुल 16 करोड़ 90 लाख रुपए का लाभ हुआ है। बोर्ड बैठक में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के माध्यम से निगम को अपने रिटेल पंप लगाए जाने की भी सहमति प्रदान की गई। इस दौरान उत्तराखंड परिवहन निगम के कार्मिकों के लिए महंगाई भत्ते में 0.3 प्रतिशत की वृद्धि कर महंगाई भत्ता 34ः प्रतिशत किए जाने का निर्णय लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...