मंगलवार, 4 अक्तूबर 2022

पेट्रोल-डीजल के दाम मंगलवार को स्थिर रहें

पेट्रोल-डीजल के दाम मंगलवार को स्थिर रहें 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में लगभग तीन सप्ताह से कच्चे तेल की कीमतों के दबाव में रहने के बाद इसके दामों में बढ़ोतरी शुरू हो गई है। देश में घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम मंगलवार को भी स्थिर रहें। कच्चे तेल की कीमत अभी भी 90 डॉलर प्रति बैरल से नीचे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लंदन ब्रेंट क्रूड आज 0.41 प्रतिशत बढ़कर 89.22 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड भी 0.22 प्रतिशत की बढ़ोतरी से 83.81 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। घरेलू स्तर पर तेल विपणन कंपनी भारत पेट्रोलियम के अनुसार, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ।

दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। देश में पिछले चार महीने से ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मुंबई में पेट्रोल के दाम 106.31 रुपये प्रति लीटर और और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें मूल्य वर्धित कर (वैट) और माल ढुलाई शुल्क के आधार पर सभी राज्यों में अलग-अलग हैं। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की प्रतिदिन समीक्षा की जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...