6 नवंबर को लोनी में जयंत का आगमन: रणनीति
लोनी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने लगाई जन चौपाल, जनता की सुनी समस्याएं
अश्वनी उपाध्याय
लोनी/गाजियाबाद। जनता के बीच पहुंचे पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने लगाई जन चौपाल के कार्यक्रम मे उपस्थित लोगों के दूारा धामा का फूल-माला पहनाकर ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी करते हुए जोरदार स्वागत किया। मनोज धामा ने दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं, वार्ड नंबर 11 और वार्ड नंबर 2 की जनता के बीच पहुंचे तथा लगाई जन चौपाल लोगों से साझा की अपने मन की बात तथा वर्तमान समय मे लोनी में चल रही राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर चर्चा की तथा आने वाले 6 नवंबर को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के कार्यक्रम को लेकर जनसंपर्क किया।
इस अवसर पर मनोज धामा ने लोनी की जनता के बीच अपने 5 साल के कार्यकाल व रंजीता धामा के वर्तमान कार्यकाल की उपलब्धियों को बताते हुए आने वाले निकाय चुनाव मे साथ खडे होने की अपील की। साथ ही मनोज धामा ने कहा, कि जिस प्रकार से राजनीतिक षड्यंत्र करते हुए लोनी में एक जन प्रतिनिधि ने हमारे परिवार को निशाना बनाकर हमारे परिवार पर साथियों पर मुकदमे लगवाएं है। बहुत ही निंदनीय है। सारी लोनी की जनता सच्चाई से वाकिफ है, मेरी धर्मपत्नी को आप लोगों ने जिस प्रकार से विधानसभा मे निर्दलीय प्रत्याशी होते हुए भी इतना प्यार व वोट दिया। मै लोनी की जनता का आभारी हूं। जो हमारे परिवार की तरह हमेशा स्थिति-परिस्थिति में साथ खडे रहते हैं।
मनोज धामा ने सभी लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि लोनी की जनता को बता देना चाहता हूं कि इस बार हम एक नई पार्टी व नए निशान के साथ चुनावी समर मे होंगें, जैसा भी आदेश हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष का हमारे लिए होगा, हम उसका सम्मान करेंगे। आने वाले 6 नंवबर को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी हम सभी के बीच लोनी मे रहेंगे, मैं आप सभी को आमंत्रित करता हूं। आप सभी लोनी मे होने वाली ऐतिहासिक सभा का हिस्सा बने तथा लोनी मे इतिहास बदलने का काम करे।
इस अवसर पर सभासद सतपाल शर्मा, सभासद अनिल, विकास जावला, मदन पांचाल, विक्रम सिंह, सुरेंद्र चौधरी, विनोद कुमार, राजवीर तोमर ,यशपाल पांचाल, कुंदन झा, राजपाल राणा सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनी की महिलाएं व पुरूष उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.