मुंबई: फिल्म 'फोन भूत' के प्रमोशन में बिजी हैं, कैफ
कविता गर्ग
मुंबई। कैटरीना कैफ इन दिनों सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'फोन भूत' के प्रमोशन में बिजी हैं। अपनी फिल्म के गाने के लॉन्च इवेंट से लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस तक कैटरीना फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। एक बार फिर कैटरीना कैफ ने अपनी फिल्म के नए सॉन्ग काली तेरी की के लॉन्च इवेंट में शिरकत की। इस इवेंट में कैटरीना ब्लैक कलर की शार्ट ड्रेस में बेहद गॉर्जियस लग रही थीं। सोशल मीडिया पर कैटरीना का ये ग्लैमरस अंदाज तेजी से वायरल हुआ। अपनी फिल्म फोन भूत के प्रमोशन में बिजी कैटरीना कैफ लगातार गॉर्जियस और ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर कैटरीना का लेटेस्ट लुक तेजी से वायरल हो रहा है।
अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर कैटरीना ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्होंने फैंस की धड़कनें बढ़ा दी हैं। इन तस्वीरों में कैटरीना ने ब्लैक कलर की बहुत ही स्टाइलिश शार्ट लेदर ड्रेस पहनी हुई है। हेयरडू के लिए कैटरीना कैफ ने स्लीक साइड पार्टिंग के साथ हाई पोनीटेल लुक चुना है। फोन भूत की बात करें तो ये हॉरर- कॉमेडी ड्रामा आगामी 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फरहान अख्तर ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें फिल्म की स्टारकास्ट ने अपना एक्सपीरियंस साझा किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.