गुरुवार, 27 अक्टूबर 2022

मुजफ्फरनगर: टिकैत ने सडकों पर बाइक रैली निकाली 

मुजफ्फरनगर: टिकैत ने सडकों पर बाइक रैली निकाली 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। लगातार किसानों के मुद्दों लेकर आंदोलन कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत अब बडे आंदोलन के मूड में दिखाई दे रहे हैं। राकेश टिकैत ने बृहस्पतिवार को मुजफ्फरनगर की सडकों पर बाइक रैली निकाली ओर कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने आज सरकुलर रोड स्थित अपने आवास से महावीर चौक स्थित संगठन के कार्यालय तक कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकाली। इस दौरान जोश से भरे कार्यकर्ता नारेबाजी करते नजर आए। राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण जरूरी है।

सडक पर मार्च करते हुए एक बाईक से दूसरी बाईक के बीच तथा एक ट्रैक्टर से दूसरे ट्रैक्टर के बीच कितनी दूरी होनी चाहिए इसका प्रशिक्षण भी कार्यकर्ताओं को दिया जाएगा।राकेश टिकैत ने युवओं को आंदोलन की रीढ बताते हुए कहा कि युवाओं को ट्रैक्टर ओर टवीटर के जरिए समाज को जाग्रत करना होगा। उन्होने कहा कि ट्रैक्टर ही किसान क्रांति का वाहक बनेगा। इस दौरान बडी संख्या में भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...