मंगलवार, 11 अक्टूबर 2022

यूके: महापौर ने सफाई अभियान का शुभारंभ कराया

यूके: महापौर ने सफाई अभियान का शुभारंभ कराया

पंकज कपूर 

ऋषिकेश। नगर निगम में सम्मलित हुए नये वार्डों के विभिन्न क्षेत्रों में महापौर अनिता ममगाई की अगुवाई में मंगलवार को जोरदार तरीके से सफाई अभियान चलाया गया। इन क्षेत्रों में डेंगू एवं सक्रामक बीमारियों से लोगो के बचाव के लिए निगम प्रशासन ने आज दिनभर अपने सफाई अमले को झोंके रखा। मंगलवार को निगम के बापूग्राम स्थित शाखा कार्यालय में महापौर ने सफाई अभियान का शुभारंभ कराया। करीब चार घंटों तक अभियान में स्वयं महापौर जुटी रही। उन्हें स्वच्छता अभियान का मोर्चा संभालते देख बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी भी अभियान में जुट गये। महापौर ने कहा कि लोगों का स्वास्थ्य निगम की प्रथम प्राथमिकता है। बताया कि मानसून का सीजन इस वर्ष लंबा खिचता जा रहा है।

बारिश का दौर ना थमने से डेंगू एवं सक्रामक रोगों के फेलने का खतरा लगातार बना हुआ है। इन चुनौतियों से निपटने के लिए निगम प्रशासन लगातार स्वच्छता अभियान छेड़े हुए है। चरणबद्ध तरीके से तमाम क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाकर फोगिंग एवं एंटी लारवा का छिड़काव कराया जा रहा है। उन्होंने शहरवासियों से पालीथीन का प्रयोग ना करने की अपील करते हुए कहा कि पालीथिन की वजह से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नालियां चौक हो रही हैं जिससे बीमारियों के पनपने का खतरा भी उत्पन्न हो रहा है। महापौर ने स्वच्छता अभियान में सहयोग का हाथ आगे बड़ाने वालें ग्रामीणों का आभार भी जताया । कहा कि, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता की एक नई लहर उठने लगी है। जो काम अब तक नहीं हुए थे, वो अब हो रहे हैं।

इस दौरान पार्षद विजय बडोनी, जयेश राणा, राधा रमोला, गौरव कौशिक, धीरेन्द्र कुमार, यशवंत रावत,गोपाल रावत, महावीर चमोली,विजय बिष्ट, कुलदीप टंडन, सुयेश,सफाई निरिक्षक अभिषेक मल्होत्रा, सुभाष सेमवाल, नरेश खेरवाल, मुकेश खेरवाल, अमित कुमार, विनेश राकेश, कुमार खेरवाल, अजय बागड़ी, विनोद कुमार, सूद रवि, भारती, सुरेंदर, जितेंद्र सुभाष, राजेश डोगरा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'राष्ट्रपति' ने विमान हादसे के लिए माफी मांगी

'राष्ट्रपति' ने विमान हादसे के लिए माफी मांगी  अखिलेश पांडेय  मॉस्को। कजाकिस्तान विमान हादसे के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुति...