संस्थान के तत्वधान में बैठक का आयोजन: बागपत
सामाजिक सहभागिता हेतु "हमारा आजाद नगर मौहल्ला कमेटी बड़ौत" का किया गठन
गोपीचंद
बागपत। कल्याण भारती सेवा संस्थान के तत्वधान में एक बैठक का आयोजन संस्थान के कार्यालय आजाद नगर बड़ौत पर किया गया। बैठक में संस्थान के प्रबंध निदेशक गोपी चन्द सैनी ने हमारा आजाद नगर मौहल्ला कमेटी बड़ौत का गठन किया। कमेटी का प्रभारी कल्याण भारती सेवा संस्थान का निदेशक मण्डल निश्चित किया गया और अध्यक्ष पद के लिए बैठक में उपस्थित सभी सदस्यगणों की सर्वसम्मति से श्री सतेन्द्र उज्ज्वल को न्युक्त किया गया, और महासचिव मा. राजीव कुमार, सचिव श्री नरेंद्र कुमार, संगठन मंत्री श्री सुशील कुमार शर्मा, प्रचार मंत्री श्री लोकेंद्र को न्युक्त किया गया, और महामंत्री वह मीडिया प्रभारी का दायित्व कोई योग्य व्यक्ति मिलने तक सर्व सम्मति से गोपी सैनी को दिया गया।
कमेटी के संरक्षक के रूप में और कमेटी के संरक्षक के रूप में मा. सहंरपाल, श्री राजकुमार रुहेला, श्री रामकिशन कश्यप को संरक्षक के साथ कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया।हमारा आजाद नगर मौहल्ला कमेटी बड़ौत मौहल्ले की सभी सामाजिक वह धार्मिक अन्य व्यवस्थाओं में अपनी भागेदारी सुनिश्चित करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.