पुलिस अधीक्षक ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बृहस्पतिवार को भाई दूज त्यौहार पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होने चेकिंग कराते हुए सम्बन्धित पुलि अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आज भाई दूज के त्यौहार के दौरान भारी संख्या में महिलाओं के आवागमन के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के नेतृत्व में जनपद पुलिस ने त्यौहार को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण मनाने के लिये विशेष चैकिंग अभियान चलाया।
एसएसपी ने सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर विभिन्न प्वाइंट्स पर बैरियर लगाकर सघन चैकिंग करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने भोपा के निरगाजनी झाल तिराहे पर वाहनों की चेकिंग करते हुए वाहन चालकों से पूछताछ की तथा अपील की कि दोपहिया वाहनों पर ट्रिपल राइडिंग ना करें, तेज रफ्तार से वाहन ना चलाएं, हमेशा हेलमेट पहनकर ही दोपहिया वाहन चलाएं तथा चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट का इस्तेमाल अवश्य करें।
एसएसपी ने ड्यूटियों को चेक किया गया तथा ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को चेकिंग अभियान के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही अथवा शिथिलता ना बरतने, सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने, लगातार भ्रमण शील रहकर पेट्रोलिंग करने, संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघनता से चेकिंग करने, दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी, बिना हेलमेट, फेस मास्क लगाए व्यक्तियों, तेज रफ्तार बाइकों, नई उम्र के लड़कों एवं पटाखा फोड़ु बाइकों की सतर्कतापूर्वक चेकिंग करने तथा महिलाओं/बुजुर्गों को अनावश्यक परेशान ना करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय, प्र0नि0 बिजेन्द्र सिंह रावत थाना भोपा सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.