रविवार, 16 अक्टूबर 2022

उपाध्यक्ष व विधायक मंडावी का हार्ट अटैक से निधन 

उपाध्यक्ष व विधायक मंडावी का हार्ट अटैक से निधन 

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष व कांग्रेस विधायक मनोज सिंह मंडावी का रविवार सुबह 57 वर्ष की आयु में हार्ट अटैक से निधन हो गया। पूर्व में प्रदेश के गृह मंत्री रहे मंडावी भानुप्रतापपुर से विधायक थे। उनके निधन पर शोक जताते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, मंडावी के आकस्मिक निधन का समाचार हम सभी के लिए दुखद है।

कांग्रेस की संचार इकाई के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि मंडावी (58) को दिल का दौरा पड़ने के बाद पड़ोसी धमतरी शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सुबह उनका निधन हो गया। कांकेर जिले में भानुप्रतापपुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले मंडावी शनिवार रात को जिले के चरामा इलाके में अपने पैतृक गांव नथिया नवागांव में थे। 

शुक्ला ने बताया कि उन्होंने बेचैनी होने की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें चरामा में एक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनकी जांच की। उन्होंने बताया कि इसके बाद मंडावी को धमतरी शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका निधन हो गया। तीन बार विधायक रहे और बस्तर क्षेत्र में पार्टी का अहम आदिवासी चेहरा रहे मंडावी 2000 से 2003 के बीच राज्य में अजीत जोगी की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार के दौरान गृह एवं कारागार मंत्री थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...