विधायक अनिता ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया
धरसीवां विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में गिल्ली डंडा खेल कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया
दुष्यंत टीकम
रायपुर। धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने शनिवार को ग्राम पंचायत खौना में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में शामिल होकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा अपने-आप को रोक नहीं पाईं। उन्होंने भी गिल्ली डंडे के खेल में अपना हाथ आजमाया और इस दौरान खेल मैदान में मौजूद खिलाड़ियों और दर्शकों में भारी उत्साह देखा गया।
इस अवसर पर विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा गायब हो रही छत्तीसगढ़िया संस्कृति और पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देते हुए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल की शुरुआत कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और निश्चित ही इन खेलों से गांव से प्रतिभाएं निकलकर प्रदेश और देश स्तर में यहां के युवा पहुंचकर प्रदेश का नाम रोशन कर अपना भविष्य उज्जवल करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.